अगर आप उत्तर भारत में रहते हैं तो इस समय आपके पास बातें करने का सबसे प्रचलित मुद्दा होगा प्रदूषण। गर्मियों का समय होता तो मुद्दा होता भीषण जला देने वाली गर्मी। बरसात का मौसम होता तो मुद्दा होता बाढ़ ग्रसित शहर। चुनाव का समय होता तो मुद्दा होता राम मंदिर, पकिस्तान, पप्पू, नेहरू आदि। सौ बातों की एक बात, हमें बातें करना बहुत पसंद है और हमारे पास बातें करने के मुद्दे भी बहुत हैं। ये बातें हम अपने बंद कमरों में खाना पीना करके, टीवी देखते हुए, दोस्तों से मज़ाक मस्ती करते हुए या कान में गाने लगाकर सोशल मिडिया के ज़रिये करते हैं। समस्या अलग-अलग होती हैं। कभी गरीब की करनी से अमीर पिसता है, कभी अमीर की करनी से गरीब और कभी प्रकृति की करनी से दोनों।
पर अमीर गरीब को छोड़ दें तो कोई और भी हैं जो जबरदस्ती हर बार मार खाते हैं। उनका समस्या को आग देने में कोई हस्तक्षेप नहीं होता। वो तो मनुष्य जाति से कई प्रतिशत कम बुद्धि के शिकार हैं जिन्हें ना कल पर दुःख है, और ना कल की चिंता। बस आज और अभी में जीते हैं। इन बेचारों से हमने वो भी छीन लिया। कभी इनके पेट से २०-३० किलो प्लास्टिक निकलता है, तो कभी ये गर्मी में पानी के लिए नालियों में मुँह डालके रखते हैं। और आज जब हम कमरे में बंद होकर प्रदूषण पर चर्चा कर रहे हैं, या मुँह पर मास्क लगाकर घूम रहे हैं, तब ये बेचारे अनजान जीव हमारे नए फैशन से चकित टुकटुकी लगाए हमको निहार रहे हैं। हाँ ये कोई और नहीं बल्कि मनुष्य जाति के आलावा पाई जाने वाली बाकी सारी जातियों की कहानी है। न जाने इनके क्या पाप हैं। वो तो अच्छा है इनको ज्यादा बुद्धि विवेक और भाषा का ज्ञान है नहीं की ये खुद पर हो रहे अत्याचारों की गाथा हमें समझा पाएं, वरना ये चाहे हमारे कर्मों का बदला हमसे लेते ना लेते, अपनी आपबीती से हमारे लिए एक और बात करने का मुद्दा ज़रूर दे देते।
Hi! My name is Aali Pant and I hail from one of the hilly state of India. If you think my name is a peculiar one, then probably I have met you in some form or another. https://aalipant.com/2019/08/31/whats-in-spoiling-a-name/.
I have always been inclined toward writing and reading. Back in school when I was in 9th grade, I wrote a poem for the local newspaper. It was for the first time that I publicized my skill. Once it got published I got a lot of recognition from my friends, family, and school authorities. That gave me the push to write further.
Later I did my Bachelor of Technology in Civil Engineering, followed by Masters in Geotechnical Engineering, and eventually, I now hold a Ph.D. Having been associated with academia allowed me to be a voracious reader as well as writer, though most of it was technical reading and writing. I felt disconnected from my innate habit and love for writing about random things like philosophy, comedy, experiences, and reviews. Thus, it was only in 2019 that I decided to try being a regular writer and make a blog of my own. I started writing every weekend from then. WEEKEND BLOGBUSTER, as one of my colleague used to call them. Since then I try posting regularly, even if not every weekend but at least once in a month I make sure I do what I like most, and that's writing for my blog.
Lastly, I would like to share the poem I wrote in my 9th grade that gave wind to the spark within me. It is in Hindi so maybe not everyone can understand it, unless you would want me or Google to translate the same.
हार नहीं मानूंगी
अकेली चली थी अकेली चलूंगी,
ज़िन्दगी की राह में मैं कभी ना हारूंगी।
आ जाएं चाहे कितनी भी बाधाएं,
किन्तु जीत हर क्षण मुझे बुलाये।
चाहे कितना भी विष मिले मुझे,
मैं एक दिन अमृत का पान अवश्य करुँगी।
माना की हर दिन के बाद रात है,
किन्तु हर सुबह क साथ सुनहरी धूप भी तो साथ है।
माना की प्रत्येक व्यक्ति प्रतिभाशाली नहीं,
किन्तु वह केवल अवगुणो से अभिशप्त भी तो नही।
काले बादलों में ही मोर नाचता है,
और एक उल्लू है जो की सुनहरी धूप को भी नहीं देख पाता ह।
मैं तो काले बादलों में छुपे सूरज को निकालूँगी खोज,
क्यूंकि बादल तो नहीं,
किन्तू सूरज होता है हर रोज।
View all posts by Aali Pant
1 Comment
The situation is Grim but there is no outcry. The matter of mandir, masjid, security and nationalism is the priority.
The situation is Grim but there is no outcry. The matter of mandir, masjid, security and nationalism is the priority.
LikeLiked by 1 person